शनिवार, 28 जुलाई 2007

क्या ग्लोबल नुक्कड की कल्पना सही है ?

नमस्कार,



इस कोने को मैने नाम दिया है ग्लोबल नुक्कड.



विचार तो यह है कि यहां दुनिया भर के लोग आयें ,अपनी बात रखें, अपने तरीके से.

दूसरों की भी सुनें.



और हां.. मैं भी कुछ कहना चाहती हूं , सबसे.



तो सबसे पहले यही जानते चलें कि क्या वाकई ग्लोबल नुक्कड जैसी कोई जगह हो सकती है ?

इस विषय पर अपनी राय देते चलें.



बांई ओर यह प्रश्न आपको दिखाई देगा, बस एक क्लिक के जरिये बतायें कि आप क्या सोचते है.



फिर होगी ...जल्दी ही मुलाक़ात. और होगा विचारों का आदान प्रदान.


नीना

कोई टिप्पणी नहीं: